Bus depot will be built in Chanddiyar

चांददियर में बनेगा बस डिपो

तत्कालीन एसडीएम आत्रेय मिश्र द्वारा चाँददीयर मौजा में एनएच 31 के किनारे बस डिपो बनाने के लिए भूमि चिन्हित कर जिलाधिकारी के माध्यम से संबंधित विभाग को भेज दिया था.

बेल्थरारोड बस डिपो में बिना टेंडर के एक प्राइवेट दुकान खुल जाने से लोगों में भारी आक्रोश

बेल्थरारोड बस डिपो में अधिकृत दुकानदार हर महीने राज्य सड़क परिवहन निगम बस डिपो अधिकृत छः दुकान से हर माह 30000 रुपये किराया वहन करती है जिसके बावजूद भी दोनों गेट पर अनाधिकृत दुकान खुली रहती है. जिससे अधिकृत दुकानदार भी परेशान होते हैं, तो वहीं परिवहन निगम के आला अधिकारी अपनी जेब भरने के लिए धन उगाही का काम जारी रखते हैं जिसको लेकर समक्ष की स्टाल संचालक द्वारा एक विज्ञापन जिलाधिकारी को रजिस्ट्री द्वारा भेजा गया.