Ballia News: जिला अस्पताल की इमरजेंसी में दवा भरपूर फिर भी बाहर से खरीदने के लिए मरीज क्यों मजबूर?

जिला अस्पताल बलिया की इमरजेंसी में निरीक्षण व चेकिंग के बाद भी व्यवस्था में सुधार होता नजर नहीं आ रहा है. आलम यह है कि जो बीमारी सरकारी अस्पताल की दवा या सौ-दो सौ रुपये की दवा में ठीक हो सकती है, उस पर भी अस्पताल के चिकित्सक पांच सौ से एक हजार रुपये तक खर्च करा रहे हैं.