डॉ. सोनकर ने कहा कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मनोबल गिरा है और जनता का विश्वास भी भाजपा से उठ गया है. उन्होंने इस महत्वपूर्ण सफलता का श्रेय सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अथक मेहनत और कुशल रणनीति को दिया.
बलिया में नारद राय और राम इकबाल सिंह जैसे नेता जिन्होंने मतदान से ऐन पहले समाजवादी पार्टी को छोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया था उन्हें परिणाम बड़ा झटका देते दिखाई दे रहे हैं।