Tag: बलिया बंद
व्यापार मंडल बांसडीह के अध्यक्ष विजय कुमार गुल्लर व पत्रकारों, विभिन्न पार्टी के नेताओ ने पूरे बाजार में भ्रमण कर डीएम तेरी तानाशाही नही चलेगी नही चलेगी , एसपी तेरी तानाशाही नही चलेगी नही चलेगी, “फर्जी मुकदमे वापस लो,पत्रकारों को रिहा करो “के नारे के साथ भ्रमण किया. बड़ी बाजार स्थित गांधी प्रतिमा के पास एक घण्टे तक धरना भी दिया.