आज पुरी दुनिया में पानी संकट विकराल हो गया है जल स्रोत सुख रहें हैं तथा पर्यावरण के जरुरतो के अनुरूप जीवन शैली नहीं अपनाने से कठिनाईया बढ़ रही है जरुरत है हम सब पानी के महत्व को समझें तथा उसके अनावश्यक दोहन से बचें।
बांसडीह, बलिया.बांसडीह इंटर कॉलेज में बालिकाओं के जन्म और शिक्षा के अधिकार विषय पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया की ओर से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसमें जिला विधिक प्राधिकरण की सचिव …