
बरवां गांव निवासी रामानन्द प्रजापति का बरवां गांव में हरियाली पट्टा है. जिसमें 19आम के पौधे लगाए गए थे।शुक्रवार को भोर में रामानन्द जब अपने खेत की तरफ की तरफ गए तो सामने का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए. खेत में लगाये गए आम के पौधों को किसी व्यक्ति द्वारा जड़ से उखाड़कर वहीं छोड़ दिया गया था. इसकी सूचना पीड़ित ने सुखपुरा पुलिस को तहरीर देकर दे दी है.