Tag: पौधारोपण
पर्यावरण संरक्षण विभाग के जिला संयोजक ओंकार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निर्देश पर प्रत्येक वर्ष वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है. हमें संकल्प लेने की जरूरत है कि हम सभी अपने जमीन पर वृक्ष लगाएं, उसकी आंखों रक्षा करें अपने घर से निकलने वाले गन्दे पानी को अपने ही जमीन में निस्तारित करें ताकि गन्दा पानी नालियों से होकर नदी में न जाये व नदी प्रदूषित न हो.
भारतीय जनता युवा मोर्चा के दो दिवसीय वृहद पौधारोपण अभियान के तहत भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पूरे जनपद में वृहद स्तर पर पौधारोपण किया. आम जनमानस से उनके संरक्षण हेतु अपील की. इस अभियान की औपचारिक शुरुआत शहर के गुलाब देवी महिला इंटर कॉलेज में भाजयुमो जिलाध्यक्ष अश्वनी सिंह ‘लिटिल’ तथा प्रधानाचार्य की उपस्थिति में पौधारोपण करके किया गया.