पूर्वांचल बैंक के बैंक ऑफ बड़ौदा में मर्ज होने से उपभोक्ताओं को हो रही असुविधा, ग्राहक बैंक से बैरंग लौटने को मजबूर

लोगों का आरोप था कि जब से पूर्वांचल बैंक को बैंक  ऑफ बड़ौदा में मर्ज किया गया है तब से उपभोक्ताओं को कोई सुविधा नहीं मिल रही है. पिछले एक पखवारे से ग्राहक बैंक से बैरंग लौटने को मजबूर हो रहे हैं. रोज दर्जनों उपभोक्ता पास बुक लेकर इधर उधर भटक रहे हैं.

एकाउंट में पैसे हैं, मगर नगदी के अभाव में थमी सांस

मरीज के बैंक एकाउंट में पर्याप्त पैसे हैं. बनारस में डॉक्टर मांग रहे हैं 20,000 नगद. पूर्वांचल बैंक, शाखा मधुबनी (बैरिया) का प्रबंधन 2,000 रुपये अधिक नगदी भुगतान को तैयार नहीं. इस रस्साकशी में मरीज की जान इलाज के अभाव में चली गई.