लोगों का आरोप था कि जब से पूर्वांचल बैंक को बैंक ऑफ बड़ौदा में मर्ज किया गया है तब से उपभोक्ताओं को कोई सुविधा नहीं मिल रही है. पिछले एक पखवारे से ग्राहक बैंक से बैरंग लौटने को मजबूर हो रहे हैं. रोज दर्जनों उपभोक्ता पास बुक लेकर इधर उधर भटक रहे हैं.
मरीज के बैंक एकाउंट में पर्याप्त पैसे हैं. बनारस में डॉक्टर मांग रहे हैं 20,000 नगद. पूर्वांचल बैंक, शाखा मधुबनी (बैरिया) का प्रबंधन 2,000 रुपये अधिक नगदी भुगतान को तैयार नहीं. इस रस्साकशी में मरीज की जान इलाज के अभाव में चली गई.
error: Content is protected !!
बलिया लाइव पर अपना विज्ञापन देने के लिए यह FORM भर कर भेज दें. हम आपसे संपर्क कर लेंगे.