पीसीएफ चेयरमैन के प्रथम आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

बैंक की माली हालत को सुधारने की दिशा में पहल करने का अनुरोध किया तो‌ श्री त्रिपाठी ने कहा कि पहले लाखों किसानों ने समिति के माध्यम से बैंकों से ऋण ले रखा था. किसानों का ऋण माफी कर सरकार ने बैंकों को इनका पैसा का भुगतान कर दिया. अब तो बैंक और एक सौ प्रतिशत तेजी आगे बढ गया है. अब बैंक के पास पैसे की कमी नहीं है. क्षेत्रीय लोगों ने चेयरमैन बाल्मीकि त्रिपाठी से सुखपुरा डाकघर को अन्यत्र हटाने के साजिश किया जा रहा है.