Tag: पशु तस्कर
बांसडीह कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को देर रात गश्त के दौरान क़स्बा के अम्बेडकर तिराहे पर मवेशी लदे पिकअप सहित दो तस्करों व ड्राइवर को धर दबोचा. पकड़े गए आरोपियों का पशु क्रूरता की धाराओं में पुलिस ने चालान कर दिया. पुलिस के मुताबिक गाड़ी सात के करीब मवेशी लदे थे. इन्हें दबोचने वाली टीम की अगुवाई बांसडीह कोतवाली प्रभारी व एसआई वीरेंद्र यादव कर रहे थे.