मरीजों को भीषण गर्मी में इलाज के लिए लगभग 3 घण्टे तक परेशान होना पड़ा. जब ढूंढने के बाद भी बीपी मशीन नहीं मिली तो चिकित्साप्रभारी मनियर डॉक्टर सहाबुद्दीन ने मनियर थाने बीपी मशीन की गुमशुदगी की तहरीर दी. इधर इलाज न होने से परेशान मरीजों ने अस्पताल परिसर में ही हंगामा कर दिया. उसके बाद डॉक्टर आनन-फानन में ओपीडी में बैठे और इलाज शुरू किया. चर्चा है कि बीपी मशीन तो एक बहाना है किसी बात को लेकर हॉस्पिटल के स्टाफ बंद कमरे में लड़ते रहे जबकि मेज पर पहले से ही एक बीपी मशीन मौजूद थी.