सीएससी मुख्यालय के अधिकारी अविनाश मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर भारत सरकार द्वारा किसानों हेतु समय-समय विभिन्न योजनाएं लाई जाती हैं लेकिन जागरूकता की कमी के कारण योजना का लाभ किसानों को नहींं मिल पाता. इसी प्रयोजन से भारत सरकार के द्वारा पूरे देश भर में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसके तहत बलिया ज़िले में पंचायत राज विभाग द्वारा जिले के समस्त पंचायत भवन में कॉमन सर्विस सेंटर(CSC) के सहयोग से किसान सभा का आयोजन किया गया.