Tag: नवाबगंज
वर्ष 2012 में प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद से ही गाजीपुर निरन्तर विकास के पथ पर आगे बढ रहा है. आज गाजीपुर इस स्थिति में पंहुच चुका है, जहां से हम जिले में हर वर्ग हर धर्म और हर जाति के लोगों को उनके सुनहरे भविष्य के लिए आश्वस्त कर सकते हैं. उपरोक्त बातें प्रदेश सरकार के धर्मार्थ कार्य मंत्री विजय मिश्र ने नगर के नवाबगंज मुहल्ले में आयोजित वीर अब्दुल हमीद सेतु पर बनी सीढी एवं नवाबगंज में नाले पर पर बनी पुलिया के लोर्कापण एवं रामलीला परिसर नवाबगंज में विधायक निधि योजनान्र्तगत बनने वाले सामूहिक विवाह घर के शिलान्यास के अवसर पर कहीं.