एयरफोर्स के जवान का पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही मचा कोहरामअंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़
रसड़ा (बलिया). क्षेत्र के नवादा (जाम) गांव में गुरूवार की सायं एयर फोर्स जवान चित्रेश सिंह 24 वर्ष पुत्र ब्रजबिहारी सिंह का शव आते ही स्वजनों सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया.