अप्रत्याशित जानवर के पंजों के निशान देखने के बाद इलाके में बना भय का माहौल
बांसडीह, बलिया. कोतवाली क्षेत्र में बीते मंगलवार की शाम आदर गांव के पास कथित तेंदुए के दिखाई देने को लेकर मची हलचल अभी शांत भी नही हुई थी कि गुरुवार रात विद्याभवन नरायनपुर में एक और निशाचर जीव के पंजों के निशान ने हलचल मचा दी.