कोतवाली क्षेत्र में अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो महिलाओं समेत आधे दर्जन लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर करवाया गया. जिसमे एक युवक की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया.
आजाद चौराहा पर बृहस्पतिवार को डिवाइडर पार करते समय बोलेरो के धक्के से बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गया. घायल युवक का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर करवाया गया.
कोतवाली क्षेत्र सरायभारती, नरनी, मुस्तफ़ाबाद गावों में बुधवार की रात्रि चोरों ने कई घरों से डेढ़ दर्जन गैस सिलिण्डरों पर हाथ साफ़ किया. इसकी सूचना पुलिस को दे दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
बिजली विभाग ने छापेमारी कर बिजली चोरी करने के जुर्म सात लोगों को धर दबोचा. पुलिस ने कोतवाली पुलिस में तहरीर देकर उन पर चोरी से बिजली जलाने के जुर्म में मुकदमा पंजीकृत कराया.