खाद्य सुरक्षा विभाग के छापे, दूध व मिठाइयों के भरे 6 नमूने

तीनों दुग्ध विक्रेताओं के पास विभाग का पंजीकरण न उपलब्ध होने पर चेतावनी देते हुए अविलम्ब पंजीकरण कराने के लिए निर्देशित किया. तत्पश्चात छापा दल जन शिकायत के निस्तारण के क्रम में अमन स्वीट्स पर छापेमारी कर प्रथम दृष्टया अवमानक प्रतीत हो रही तीन मिठाइयों का नमूना जाँच हेतु लिया. जिसमें 1 खोये का पेड़ा, 1 छेने का रसगुल्ला एवं 1 गुलाब जामुन का नमूना शामिल था .

खाद्य सुरक्षा विभाग ने जांच के लिए भरे दूध के नमूनें

सहायक आयुक्त (खाद्य) बलिया, महेंद्र श्रीवास्तव ने आम जनमानस से अपील की वे यथा संभव दूध लाइसेंस/पंजीकरण प्राप्त व्यक्ति या दुकानदार से ही खरीदें जिससे दूध में मिलावट करने वालों पर लगाम लगाई जा सके. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस गर्मी व तपन में खुली अवस्था तथा कटे फल या खाद्य पदार्थों का सेवन न करें.

त्योहार पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने भरे 24 नमूने

अभिहित अधिकारी महेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि इस नवारात्रि पर आम जनमानस से अपील की कि किसी भी पैक्ट पैकेट वाले खाद्य पदार्थ पर FSSAI का लाइसेन्स नम्बर व पैकिंग तिथि अथवा एक्सपाईरी तिथि देख कर ही खरीदे जिससे नमूने का सुरक्षित होने का आभास होता है.

मिलावटी खाद्य पदार्थों पर रोक के लिए सहायक आयुक्त ने बुलायी बैठक

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन से महेन्द्र श्रीवास्तव ने अन्य विभागों से समन्वय स्थापित करने, दूध व दूध-निर्मित पदार्थों के नमूने लेने का एजेंडा पेश किया.

रसड़ा मंडी में खाद्य विभाग के छापे, 30 हजार के सामान जब्त

खाद्य पदार्थ में मिलावट रोकने आज़मगढ़ मंडल के सहायक आयुक्त (खाद्य) वीके पांडेय, अभिहित अधिकारी और बलिया के महेंद्र श्रीवास्तव ने रसड़ा मंडी में छापे मारे.