Tag: नगर पंचायत
नगरीय चुनाव के मद्देनजर किसी भी समस्या के निस्तारण के लिए कंट्रोल रूम स्थापित
बलिया. रवीन्द्र कुमार जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) ने आदेशित किया है कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत इस जनपद के समस्त नगरीय निकाय निर्वाचन क्षेत्रों में 11.05.2023 को मतदान सम्पन्न होगा.
बांसडीह, बलिया. जिलाधिकारी रविंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने सोमवार को कोतवाली परिसर बांसडीह में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत सहतवार, मनियर, बांसडीह के समस्त राजनैतिक दलों व निर्दल प्रत्याशियों के साथ ही सभासद पद के प्रत्याशी एवं उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर चुनाव सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
समस्त प्रत्याशियों अपने व्यय लेखा पंजी व्यय, लेखा टीम के समक्ष प्रस्तुत करें
निरीक्षण स्थल कोषागार बलिया
बलिया. नगरीय सामान्य निर्वाचन- 2023 के निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर अनुदेशों का सार संग्रह के अनुसार प्रत्येक अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे प्रचार अवधि के दौरान कम से कम तीन बार निजी रूप से या अपने निर्वाचन एजेंट के माध्यम से अपने व्यय लेखा पंजी व्यय लेखा टीम के समक्ष अवश्य प्रस्तुत करें.
अध्यक्ष पद के 3 प्रत्याशियों समेत 3000 कार्यकर्ताओं पर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज
बांसडीह, बलिया. नगर निकाय चुनाव में नामाँकन के दौरान सोमवार को भीड़ जुटाकर आचार संहिता का उल्लंघन करने पर चौकी प्रभारी पंकज सिंह की तहरीर पर पुलिस ने नगर पंचायत के तीन अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों सहित उनके हजारों समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है.
नगर निकाय चुनाव को लेकर निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भेजी दो दर्जन लोगों को नोटिस
बांसडीह, बलिया. नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर बांसडीह कोतवाली पुलिस ने नगर पंचायत में अपराध रोकथाम के लिये नगर पंचायत के पूर्व चैयरमैन सुनील कुमार सिंह सहित 23 लोगों के खिलाफ सीआरपीसी 110 जी की नोटिस भेजी गयी है.