Tag: तोड़फोड़
सोमवार को विद्यालय में प्रायोगिक परीक्षा चल रही थी. इसी बीच दर्जनों की संख्या में असमाजिक तत्व प्रधानाचार्य कक्ष में घुसकर प्रधानाचार्य के साथ गाली-गलौज व मारपीट किया. आरोप है कि उन्होंने स्कूल के फर्नीचर व अन्य सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे नाराज स्कूल के शिक्षकों ने धरना-प्रदर्शन शुरु कर दिया.
भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा का सर्वर बुधवार को भी लगातार दूसरे दिन डाउन रहके कारण पैसा नहीं निकल पाने से गुस्साए लोगों ने न सिर्फ बैंक मे तोड़ फोड़ किया, अपितु बलिया -सिकन्दरपर मार्ग पर चक्का जाम कर दिया. थानाध्यक्ष सुखपुरा व क्षेत्र के कुछ प्रबुद्ध जनों के हस्तक्षेप तथा शाखा प्रबंधक से वार्ता के बाद लोगों ने जाम खत्म किया.
शनिवार को एडीएम कोर्ट में आक्रोश प्रदर्शन के दौरान कथित तोड़फोड़ के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व नगर महामंत्री संध्या पांडेय समेत लगभग पंद्रह महिलाओं को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने धारा 143, 332, 353 तथा 3/4 लोकसंपति क्षति निवारण के तहत मुकदमा दर्ज किया है.