बांसडीह में तहसील दिवस के दौरान लोगों की समस्याएं सुनते जिलाधिकारी
जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से सुना जाए:डीएम
94 मामले आए जिनमें से 8 का मौके पर हुआ निस्तारण
तहसील में मंगलवार को जिलाधिकारी सुरेन्द्र विक्रम की अध्यक्षता में मुख्य तहसील दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान राशन वितरण में अनियमितता, अवैध कब्ज़ा, सरकारी योजनओं में भ्राष्टाचार आदि के सर्वाधिक मामले प्रस्तुत किए गए.
तहसील के सभागार में आयोजित मुख्य तहसील दिवस में नगर के मोहल्ला बढ़ढा की अनेक पात्र विधवा महिलाओं ने आवेदन पत्र के माध्यम से राशन कार्ड हेतु डीएम से गुहार लगाई. वहीं उसी मोहल्ले के राम जी वर्मा ने राशन कार्ड बनाने में धांधली का आरोप लगाते हुए जांच व कार्रवाई की मांग की.
जिलाधिकारी गोविंद राजू एनएस की अध्यक्षता में बेल्थरारोड तहसील में मुख्य तहसील दिवस का आयोजन हुआ. इस दौरान डीआईजी उदयशंकर जायसवाल व एसपी भी साथ रहे. तहसील दिवस में राशन, पेंशन, अवैध कब्जा, भूमि विवाद आदि से जुड़े मामले छाए रहे.
नेशनल हाइवे से सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शराब की दुकानें हटाने के निर्देश पर नई दुकानों के खुलने पर लोगों के विरोध के साथ पहले से भी मौजूद शराब के दुकानों पर भी लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
चुनाव के बाद तहसील सभागार में मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया, जिसमे उपस्थित जिला मुख्य राजस्व अधिकारी बी राम की अध्यक्षता कुल 25 प्रार्थनापत्र प्रस्तुत किए गए.
गाजीपुर। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में मुख्य तहसील दिवस का आयोजन सदर तहसील में सम्पन्न हुआ. मुख्य तहसील दिवस में प्राप्त आवेदन पत्रों में अरसदपुर जंगीपुर में जमीन कब्जा करने के सम्बन्ध …
रसड़ा तहसील में आयोजित मुख्य तहसील दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने जनता की समस्याओं को सुना. कुल आयी 102 समस्याओं में 21 का मौके पर निस्तारण कराया. बचे प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित अधिकारियों को समयान्तर्गत सुलझा देने का निर्देश दिया.
सिकन्दरपुर तहसील में मुख्य तहसील दिवस का आयोजन जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस की अध्यक्षता में हुआ. इस अवसर पर आए फरियादियों को सुनने के बाद जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण के कड़े निर्देश दिए. कहा कि तहसील दिवस के मामले को गम्भीरता से लें.
लोहिया ग्राम पंचायत पाण्डेयपुर संवरा में आवास वितरण में ग्रामीणों ने धांधली का आरोप लगाया है. आवास वितरण में की गई अनियमितता पर ग्रामीणों ने तहसील दिवस से लेकर जिलाधिकारी के यहां दिए गए शिकायती पत्र तक बेमतलब साबित हुए हैं.
बिल्थरारोड तहसील दिवस में विगह जमीन गांव की सैकड़ों महिलाओं ने कई माह से राशन न दिए जाने का कोटेदार पर आरोप लगते हुये तहसील पर प्रदर्शन किया. उन्होंने सप्लाई इंस्पेक्टर के विरूद्ध नारेबाजी की. बाद में डीएम को पत्रक सौंप कर प्रभावी करवाई की गुहार लगाई.
जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने तहसील दिवस के लम्बित प्रार्थना पत्रों को तेजी से समयबद्ध रूप से निस्तारण करने का निर्देश मातहतों को दिया. उन्होंने निर्देश दिया कि पिछले तहसील दिवसों के जो भी प्रकरण लम्बित है, उसका शत प्रतिशत निस्तारण अगले तहसील दिवस तक कर लिया जाय.
तहसील पर आयोजित जनता दिवस नवागत जिलाधिकारी गोविन्द एस राजू की अध्यक्षता की सम्पन्न हुई. जिलाधिकारी की सूचना पर सुबह से फरियादियों की लम्बी कतारें लगी रही.
error: Content is protected !!
बलिया लाइव पर अपना विज्ञापन देने के लिए यह FORM भर कर भेज दें. हम आपसे संपर्क कर लेंगे.