राष्ट्रीय सेवा योजना के विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ साहेब दूबे हुए सम्मानित

उप्र निर्वाचन आयोग द्वारा यह सम्मान राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े उन कर्मियों को दिया जाता है, जो मतदाता जागरूकता के लिए राज्य स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करते हैं. यह सम्मान इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में उ. प्र. की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के हाथों दिया जाना था परंतु कोरोना प्रोटोकॉल के चलते इस बार पुरस्कार पाने वालों को समारोह में न बुलाकर उनके स्थानीय पते पर प्रशस्ति- पत्र व स्मृति-चिह्न भेजने की व्यवस्था की गई है.