Tag: डीएसओ
समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह ने कहा है कि अपनी दुकान से सम्बन्धित अन्त्योदय कार्डधारकों में नियमानुसार 35 किग्रा0 खाद्यान्न (20 किग्रा गेहूं, 15 किग्रा0 चावल) एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों में प्रति यूनिट 05 किग्रा0 खाद्यान्न (3 किग्रा0 गेहूं, 02 किग्रा0 चावल) वितरण करना सुनिश्चित करें.
जिलाधिकारी ने समस्त कोटेदारों को आदेश दिया है कि मिड-डे मिल के खाद्यान्न का उठान करने के बाद खाद्यान्न की प्राप्ति रसीद सम्बन्धित स्कूल के हेडमास्टर व प्रधान से प्राप्त करना अनिवार्य होगा. एकल प्राप्ति मान्य नहीं होगी. इसका सत्यापन प्रत्येक महीने खाद्यान्न निकासी के समय विकास खण्ड के खाद्य विपणन निरीक्षक करेंगे. इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया है.
खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अन्त्योदय योजना के 90 हजार 702 कार्ड तथा 8503 कवर तथा पात्र गृहस्थी योजना के 71 हजार 06 राशन कार्ड तथा 179507 कार्ड कवर तहसील कार्यालयों को उपलब्ध करा दिया गया है, जो जल्द ही वितरित हो जाएगा. अन्त्योदय कार्ड निःशुल्क है, जबकि पात्र गृहस्थी राशन कार्ड का शुल्क 10 रुपये निर्धारित है.
जिलाधिकारी ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली की बिगड़ी व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कड़े तेवर अख्तियार कर लिए हैं. अब शिकायत की पुष्टि होने पर सिर्फ कोटेदार ही नहीं, पर्यवेक्षक भी नपेंगे. जिलाधिकारी ने शिकायतों के लिए एक नम्बर भी सार्वजनिक किया है. इस आदेश से वह कोटेदार जो घपलेबाजी के माहिर खिलाड़ी हैं, उनमें हडकम्प मचा हुआ है.
मुहल्ला बढ़ढा (वार्ड नंबर एक) निवासी पूर्व सभासद प्रतिनिधि रामजी वर्मा ने प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद विभाग लखनऊ उत्तर प्रदेश को पत्र लिखकर आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर में नए राशन कार्ड बनाने के नाम पर जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा जनता से धन उगाही कर के पात्र गृहस्थी में अपात्र व्यक्तियों को संलिप्त करने व पुराने बीपीएल कार्ड धारकों को राशन कार्ड से वंचित करने के संबंध में अवगत कराया है.
नगरा विपणन गोदाम से अनियमितता कर कालाबाजारी के लिए ले जाए जा रहे तीन वाहनों पर लदे खाद्यान्न को पकड़ने के बाद नगरा पुलिस की सूचना पर पहुंचे डीएसओ व एसडीएम रसड़ा ने जांच के बाद विपणन विभाग के सभी गोदामों को सील कर दिया. डीएसओ अनिल यादव की इस कार्रवाई से विपणन कर्मियों, कोटेदारों और खाद्यान्न माफियाओं में हड़कम्प है.