
Tag: डीएम





भारत में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए ‘रन फॉर चेंज‘ व ‘रन फॉर एजुकेशन‘ से जुड़ी आस्ट्रेलिया की अल्ट्रा मैराथन रनर सामन्था गश के स्वागत में बलिया के एथलिट माल्देपुर मोड़ से वीर लोरिक स्पोर्टस स्टेडियम तक दौड़ लगाए. स्टेडियम पहुंची सामन्था गश का स्वागत चन्द्रशेखर मैराथन समिति व बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा किया गया.


जिला निर्वाचन अधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने कहा कि जन की सहभागिता पर ही जनतंत्र की उपादेयता निर्भर है. विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए हम सभी को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. मतदान के द्वारा चुने हुए प्रतिनिधियों के सहयोग से ही हम लोकतांत्रिक व्यवस्था के अंतर्गत देश व प्रदेश के विकास को सुनिश्चित करते है.







जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने बैंकर्स को निर्देश दिया कि शासकीय योजनाओं में लाभार्थियों के ऋण के प्रार्थना पत्रों का निस्तारण समय से करें. साथ ही यह भी कहा कि बैक इसकी मानिटीरिंग भी करें, ताकि लम्बित प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में तेजी आ सके. जो भी ऋण के प्रार्थना पत्र बैकों में आये उसे समय से स्वीकृत करें और ऋण के वितरण की कार्रवाई करें, ताकि लाभार्थी को अनावश्यक भाग दौड़ न करना पडे़.

प्रधानों के मान सम्मान उत्पीड़न अधिकारों में की जा रही कटौती व वेतन भत्ता सहित विभिन्न मांगों को लेकर ग्राम प्रधानों द्वारा जनपदीय सम्मेलन बापू भवन टाउन हॉल में आयोजित किया गया. इसमें मंडल सहित प्रदेश के पदाधिकारियों ने शिरकत किया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी गोविंद राजू एनएस, पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया.




