Tag: डीआईओएस
जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने जनपद के समस्त प्रधानाचार्य (व्यवस्थापक) को निर्देशित करते हुए कहा है कि किन्ही भी स्थितियों में कोई भी छात्र/छात्रा यदि किसी भी विद्यालय में जमीन पर परीक्षा दिलाते हुए पाया गया तो उस विद्यालय की मान्यता समाप्त करने के साथ ही डिबार करने के लिए शासन को भेज दिया जायेगा.
जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने जनपद के प्रधानाचार्य, प्रधानाचार्या, प्रधानाध्यापक, प्रधानाध्यापिकाओं से कहा है कि बोर्ड परीक्षा, 2017 के लिए हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के छात्र/छात्राओं के आन्तरिक मूल्यांकन का अंक बोर्ड की वेबसाइट पर 25 फरवरी तक करा दें एवं हार्ड कॉपी सत्यापित करके प्रत्येक दशा में 28 फरवरी, 2017 तक मेरे कार्यालय में जमा कर दें.