जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम के तीखे तेवर

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम के तीखे तेवर
सड़कों पर लोक निर्माण विभाग चिन्हित करेगा ब्लैक स्पॉट
बलिया. लोक निर्माण विभाग बलिया की जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट सभागार में हुई.

वायरल वीडियो मामले में जांच के लिए जीएमएएम इंटर कॉलेज पहुंचे डीआईओएस

जीएमएएम इंटर कॉलेज में राष्ट्रगान के बाद भारत माता की जय एवं बंदेमातरम बोलने पर छात्रों को सजा दिए जाने के आरोप से संबंधित वायरल वीडियो मामले की डीआईओएस नरेंद्रदेव ने जांच शुरू कर दी है. दोपहर बाद कालेज पहुंचे डीआईओएस ने मामले की जानकारी प्रिंसिपल माजिद नासिर से ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

डीआईओएस के जवाब पर भड़के बैरिया विधायक, हाथापाई के लिए लपके

कलेक्ट्रेट में आवश्यक बैठक में तब अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब डीआईओएस नरेन्द्र देव पाण्डेय के जवाब पर विधायक भड़क गये.

डीआईओएस दफ्तर पर शिक्षकों का धरना 9 को

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चेतनारायण गुट) द्वारा नौ अगस्त को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर 15 सूत्री मांगों को लेकर धरना आयोजित है.

बिना मान्यता के स्कूल चलेंगे न कोचिंग – डीआईओएस

नवागत जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ राय ने कहा है कि शिक्षा की गुणवत्ता प्राथमिकता पर होगी. इसके लिए पहली जुलाई से समस्त शासकीय, अशासकीय एवं समस्त संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया जायेगा. 

86,134 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दिया – डीआईओएस

जनपद में कुल 546 विद्यालय वित्तविहीन एवं वित्त पोषित है, जिसमें 91 वित्तपोषित है. इसके साथ 28 राजकीय विद्यालय एवं 29 वित्तविहीन संस्कृत विद्यालय है, इस प्रकार कुल 603 विद्यालय है.

पेपर आउट संबंधी सूचना निराधार व तथ्य विहीन – डीआईओएस

जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने बताया कि 21 मार्च को इण्टर भौतिकी प्रथम प्रश्न-पत्र की परीक्षा द्वितीय पाली में सकुशल सम्पन्न हुआ.

परीक्षार्थियों को जमीन बैठाया तो रद्द हो सकती है मान्यता : डीआईओएस

जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने जनपद के समस्त प्रधानाचार्य (व्यवस्थापक) को निर्देशित करते हुए कहा है कि किन्ही भी स्थितियों में कोई भी छात्र/छात्रा यदि किसी भी विद्यालय में जमीन पर परीक्षा दिलाते हुए पाया गया तो उस विद्यालय की मान्यता समाप्त करने के साथ ही डिबार करने के लिए शासन को भेज दिया जायेगा.

आन्तरिक मूल्यांकन का अंक 25 तक उपलब्ध करवाएं – डीआईओएस

जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने जनपद के प्रधानाचार्य, प्रधानाचार्या, प्रधानाध्यापक, प्रधानाध्यापिकाओं से कहा है कि बोर्ड परीक्षा, 2017 के लिए हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के छात्र/छात्राओं के आन्तरिक मूल्यांकन का अंक बोर्ड की वेबसाइट पर 25 फरवरी तक करा दें एवं हार्ड कॉपी सत्यापित करके प्रत्येक दशा में 28 फरवरी, 2017 तक मेरे कार्यालय में जमा कर दें.

कलेक्ट्रेट में बैठक आज

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को वीर लोरिक स्पोटर्स स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए 18 जनवरी को अपराह्न तीन बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक होगी.

डीआईओएस ने शिक्षा माफिया के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा

बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह को सपा का प्रचारक बनाते हुए जिले के प्रमुख विद्यालयों पर प्रबंधक एवं प्रधानाचार्यों के नाम से रजिस्ट्री भेजने वाले कुछ शिक्षा माफिया पर जिविनि की तहरीर पर सदर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

लैपटॉप पाकर फूले नहीं समाए 2257 लाभार्थी

लैपटॉप वितरण योजना के तहत राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज बलिया में आए 2257 लाभार्थियों को लैपटॉप दिया गया. कुल 3281 छात्र छात्राओं को लैपटॉप दिया जाना था, लेकिन 2257 लाभार्थी जीजीआईसी परिसर में उपस्थित होकर अपना लैपटॉप लिए. लैपटॉप पाकर लाभार्थी खुशी से सराबोर दिखे.

ठंड व गलन के चलते बदला बलिया व बनारस के स्कूलों का टाइम टेबल

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बलिया) डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि ठंड व गलन को देखते हुए जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस के आदेश पर स्कूल का समय सुबह 10 बजे से अपरान्ह 03 बजे कर दिया गया है. पहले यह समय सुबह 09 बजे से अपरान्ह 03 बजे था.

पीजी कॉलेज सुदिष्टपुरी के प्राचार्य फिर चर्चा में

इस सत्र के समापन के साथ ही अवकाश ग्रहण करने वाले श्री सुदृष्टि बाबा पीजी कॉलेज सुदिष्टपुरी के प्राचार्य डॉ. एके पाण्डेय एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं.

डॉ. सम्पूर्णानन्द वाद-विवाद प्रतियोगिता 19 को झांसी में 

जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने बताया कि वर्ष 2016-17 में डॉ. सम्पूर्णानन्द वाद-विवाद प्रतियोगिता 19 दिसम्बर को राजकीय इण्टर कॉलेज झांसी में आयोजित होनी है.

लड़की के जन्म पर लगाएंगे पांच पेड़

‘‘ बेटा बेटी एक समान’’ के अभियान के अन्तर्गत लड़की के जन्म पर पांच पेड़ लगाकर उत्सव मनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश का अक्षरशः पालन किया जाएगा.

अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों के प्रबंधकों की बैठक

समस्त सहायता प्राप्त अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों के प्रबंधकों की बैठक 28 से 30 सितंबर तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में होगी. समस्त प्रबंधकों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने तहसील के निर्धारित तिथि को विद्यालय से संबंधित समस्त सूचनाएं लेकर कार्यालय में अपराध 3:00 बजे उपस्थित रहेंगे.