Tag: डकैती
सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के नेहता गांव में बुधवार की देर रात आधे दर्जन से अधिक डकैतों ने छत के रास्ते घर में घुस कर महिला को मारपीट कर बंधक बना लाखों के समान पर हाथ साफ कर दिया. नेहता से महज 3 किलोमीटर दूर सिकंदरपुर में महावीर झण्डोत्सव होने के कारण जिले सहित अन्य कई जिलों की पुलिस फोर्स एवं पीएसी लगाई गई थी. फिर भी यह घटना घटी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. डकैतों ने मां-बेटी को हाथ-पांव बांध एक कमरे में बंद कर दिया. नेहता गांव निवासी जय राम यादव गांव से बाहर रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. उनकी पत्नी शिव दुलारी देवी एवं पुत्री सोनी (7) घर पर रहती हैं.