
Tag: ट्रेन



बलिया में गंगा के जलस्तर का 2013 का रिकार्ड टूटा. दो सेमी प्रति घंटे बढ़ रहा जलस्तर. रविवार को कभी भी टूट सकता है 2003 का रिकार्ड. अब बाढ़ के चलते जिले में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है. दुबेछपरा में हाई एलर्ट जारी. सभी से मुस्तैद रहने की अपील. शनिवार को रात छपरा बलिया के बीच गौतम स्थान पर रेलवे ट्रैक पर पानी आ जाने के कारण ट्रेन बंद हो गई हैं.



