![सांकेतिक चित्र](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2016/11/DEAD_BODY_LASH_1.jpg)
सहतवार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बिसौली के मीराचक निवासी मुहम्मद इरशाद अंसारी 32 वर्ष पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद अली हसन लगभग 4 महीना पहले रेवती बांसडीह मार्ग पर पेट्रोल पंप के सामने गाड़ियों का पंचर बनाने व हवा भरने का दुकान खोला था. शुक्रवार की शाम को ट्रक के टायर का पंचर बना कर उसमें हवा भर रहा था. तभी अचानक ट्यूब तेज आवाज के साथ फट गया और उसके शरीर पर आकर गिर गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.