जिला पंचायत अध्यक्ष ने अभियंताओं को निर्देश दिया कि जिला पंचायत की जो भी संपत्ति है, उसका रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जाए. निरीक्षण भवनों की हालत हमेशा बेहतर रखी जाए. यह भी सुनिश्चित कराई जाए कि इसमें अधिकृत लोगों का ही प्रवेश हो. सड़कों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए. इस बात का भी ख्याल रखा जाए कि समय सीमा के अंदर प्रोजेक्ट से जुड़े कार्य पूर्ण हो
Tag: जिला पंचायत अध्यक्ष
पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन गत दिनों बरवां गांव में जोश प्रतियोगिता 2021के तहत हुए सामान्य ज्ञान,दौड़ व तैराकी प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के लिए आयोजित किया गया था. सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे शुभम पासवान को एलईडी टीवी,मेडल,शील्ड,द्वितीय स्थान पर रहे मंजीत चौरसिया को कूलर,शील्ड,मेडल व तृतीय स्थान पर रहे हिमांशु यादव को पंखा,शील्ड,मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।
इस बाढ़ से पलिया खास की 7500 आबादी बुरी तरह प्रभावित है. सभी विस्थापित हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक मात्र 250 तिरपाल ही उपलब्ध कराये गये हैं. कहा कि विगत 27 अगस्त को हेलीकॉप्टर द्वारा जो राहत सामग्री गिराई गई थी, उसे दबंगों ने हथिया लिया. पीड़ितों तक राहत सामग्री नहीं पहुंच पाई. जिससे उनमें काफी आक्रोश है. इस अवसर पर पलिया खास के वर्तमान प्रधान सत्येन्द्र गोंड़, सहित काफी संख्या में बाढ़ पीड़ितो में राहत सामग्री की बाट जोह रहे है. – शिवनारायण यादव (पलिया खास के पूर्व प्रधान )