
टीम की वक्ताओं ने महिला अपराध के तहत घरेलू हिंसा,छेड़छाड़,आदि के बारे में विस्तृत बताते हुए कहा कि सरकार ने तमाम योजनाएं पारित की है. उसमें एक महत्वपूर्ण योजना मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को बढ़ावा देने की है. जिससे कोई महिला खुद को कमजोर महसूस न कर सके. यही वजह है कि लखनऊ से चलकर 1090 की टीम बांसडीह पहुंची.