सेमरिया के डेरा पुरवा में लगी आग, 12 झोपड़िया जलकर राख

सोमवार के दोपहर के बाद दोकटी थाना क्षेत्र के शिवपुर कपूर दियर पंचायत के सेमरिया के डेरा पुरवा निवासी चुन्नू गोड पुत्र बूढ़ा गोड के घर अज्ञात कारण से आग लग गई भीषण गर्मी व बहते पछुआ हवा के कारण देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर राजन गोड,बच्चा गोड,तेजन गोड,नथुनी शाह,रामायण गोड,संतोष गोड,पारस गोड,मनोज गोड,सरोज गोड,रवि गोड,पार्वती देवी,कमलेश गोड,हीरालाल गोड,जवाहर गोड,मुन्ना गोड व छट्ठू गोड के मडहे को आग ने अपने आगोस में ले लिया और मडहे सहित उसमे रखा दैनिक उपभोग की चीजों के साथ अनाज व भूषा जलकर राख हो गया.

आगजनी की घटना में डेढ़ लाख रुपये नगदी सहित सारा सामान जलकर राख

आग लगने की घटना में दयाशंकर राजभर ,शिव शंकर राजभर ,अनीता देवी, गुजेश्वरी देवी ,रामा शंकर राजभर ,भोला राजभर ,प्रिंस राजभर, सोनू राजभर के रियायसी झोपड़ी जलकर खाक हो गई. झोपड़ी में रखा गया सारे गृहस्थी का सामान कपड़ा ,अनाज, पलंग, बेड ,बिस्तर सब जलकर खाक हो गया.

खेत में बिजली के तार की चिंगारियां गिरने से लगी आग, फसल हुई राख

सुग्रीम चौहान बरवां गांव के फील्ड के पास बटिया पर खेती किए थे. खेत के ऊपर से ही बिजली का तार गया है. दोपहर के समय तेज हवा चलने के कारण बिजली का तार आपस में टकराया और उसमें से चिंगारी निकल गई. चिंगारी निकलकर खेत में गिरी और लगभग 4 कट्ठा खेत को जलाकर राख कर दिया.

अचानक लगी आग में आधा दर्जन घर जलकर राख, जानवर झुलसे

घटना में घर पर बंधी 4 गाय उसका बछड़ा और 4भैंस आग से बुरी तरह झुलस गए. जबकि भैंस का एक बछड़ा को आग ने निगल लिया.इस आगलगी में एक मोटरसाइकिल, एक पंप सेट, एक साइकिल सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया.