जिला अस्पताल में लापरवाही के छोटे-मोटे मामले तो आए दिन सामने आते रहे हैं लेकिन मंगलवार को यहां सारी हदें पार कर दी गईं। यहां डॉक्टरों ने बिना जांच किए एक जिंदा मरीज को मृत घोषित कर दिया
पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल की शिकायत पर जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसके यादव के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। पूर्व मंत्री ने सीएमएस पर शासन की मंशा के विपरीत आचरण करने का आरोप लगाया था।
बुधवार की रात सीएमओ डॉ. वीपी द्विवेदी ने जिला अस्पताल के इमरजेंसी का औचक निरीक्षण किया. सीएमओ बलिया मुंह पर गमछा बांध कर स्कूटी से देर रात जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे.