गौरा स्थित गोविन्द शाह के मेले में चेतक प्रतियोगिता बुधवार को आयोजित की गई. इसमें जनपद के अलावा अन्य जनपदों एवं बिहार के घुड़सवारों ने भी भाग लिया. घुड़सवारों ने अपने घोड़ों से घुड़सवारी का कला प्रदर्शित कर लोगों की खूब वाह वाही लूटी. इसमें गाजीपुर के घुड़सवारों का दबदबा कायम रहा.