Grand Kalash March from Gayatri Shaktipeeth for Yajna

गायत्री शक्तिपीठ से 108 कुंडीय महायज्ञ के लिए निकली भव्य कलश यात्रा

नगर में कई स्थानों पर कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु जनों पर पुष्प वर्षा भी की गई. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु जनों के श्रीमुख से उच्चारित गायत्री मंत्र ने भृगु नगरी को गायत्रीमय कर दिया.

गायत्री शक्तिपीठ में गत 40 दिनों से चल रहा अनवरत पूर्ण अनुष्ठान

बलिया. गायत्री शक्तिपीठ में इन दिनों गायत्री मंत्र जाप का पूर्ण अनुष्ठान विगत 40 दिनों से चल रहा है जिसकी पूर्णाहुति आज एक जनवरी को होगी. जिले के प्रत्येक गांवों की गायत्री मंडली शक्तिपीठ में पहुंच जप कार्य करती रही हैं.