Tag: गहमर
रविवार को जिले की सातवीं सेवराई तहसील का उद्घाटन समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ. सपा के प्रदेश महासचिव व पूर्व पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने नई तहसील का उद्घाटन किया. इस मौके पर नारद राय, मोहम्मदबाद विधायक शिबगतुल्लाह अंसारी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र यादव समेत तमाम दिग्गज नेता और सपा पदाधिकारी मौजूद रहे.
गहमर थाना क्षेत्र के बिहार सीमा पर कर्मनाशा पुल के नीचे एक अज्ञात 17 वर्षीया किशोरी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे गहमर थानाध्यक्ष यदुवेँद्र कुमार व बारा पुलिस चौकी इंचार्ज राजीव कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए बारा क्षेत्र के सभी गांवों के प्रधानों को बुलाया. हालांकि, काफी प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सका.