Featured Story, जिला जवार कैलीपाली गांव के गरीबों को होली के उपलक्ष्य में वस्त्र वितरित समाजसेवी ने कहा कि पीड़ित मानव की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है. होली और दीपावली जैसे त्योहारों में चाह कर भी अपनी खुशियों का इजहार गरीब नहीं कर पाते हैं.
Featured Story, जिला जवार सीएचसी और पीएचसी के साथ ही मरीजों की परेशानियां भी कायम बांसडीह सीएचसी पर दो सप्ताह से एंटी रैबीज इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है. प्रत्येक दिन क्षेत्र के दर्जनों लोगों को इस कारण सीएचसी से खाली लौटना पड़ रहा है.