Front Page, बांसडीह Ballia-बांसडीह क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय का एक क्लासरूम कटान से नदी में समाया, ग्रामीणों की फिक्र बढ़ी सरयू नदी के कटान और हर दिन नदी के बढ़ते प्रकोप से सुल्तानपुर और भोजपुरवा के ग्रामीणों की नींद उड़ी हुई है। नदी का रुख अब आबादी की ओर मुड़ने लगा है