फुटबॉल क्लब कोपागंज ने काशी विद्यापीठ क्लब वाराणसी को एक गोल से शिकस्त देकर अगले राउंड में प्रवेश किया. वहीं, दूसरे राउंड के मैच में ग्रीन फुटबॉल एकेडमी कोलकाता ने फुटबॉल क्लब लार रोड को एक गोल से पराजित कर श्रेष्ठता सिद्ध की. पहले राउंड में वाराणसी और कोपागंज का मैच रोमांचक रहा.