Tag: कृष्णानंद राय
भाजपा विधायक कृष्णानंद राय का 11वां शहादत दिवस मंगलवार को मुहम्दाबाद के शहीद पार्क में संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया. इस श्रद्धांजलि सभा में रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, बलिया सांसद भरत सिंह, सकलडीहा विधायक सुशील सिंह, फेफना विधायक उपेंद्र तिवारी और गाजीपुर एमएलसी विशाल सिंह चंचल के साथ तमाम बीजेपी के वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद रहे.
भांवरकोल ब्लाक के बसनिया स्थित शहीद स्तम्भ पर मंगलवार को भाजपा विधायक स्व. कृष्णानंद राय एवं उनके छह साथियों की ग्यारहवीं पुण्यतिथि पर भाव-भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. बसनिया स्थित शहीद स्तम्भ पर स्व. कृष्णा नन्द राय पूर्व विधायक की पत्नी अलका राय (पूर्व विधायक) मुहम्मदाबाद ने सर्व प्रथम शहीद स्तम्भ पर दीप प्रज्जवलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर अश्रु पुरित नयनों से उन्हें एवं उनके साथ सभी साथियों को श्रद्धा सुमन भेंट किया.
भाजपा विधायक स्व. कृष्णानंद राय की शहादत दिवस पर हर वर्ष दलीय सीमाएं टूट जाती हैं. पिछले वर्ष सपा नेता एवं पठान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैदर अली खान टाईगर, सपा नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मुहम्मदाबाद अवधेश राय, बसपा प्रत्याशी विनोद राय सहित कई अन्य दलों के नेताओं ने भी स्व. कृष्णानंद राय में अपनी आस्था जताई थी.