कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बैरिया के उप जिलाधिकारी आत्रेय मिश्र ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में लक्ष्य का बड़ा ही महत्व है, आप सब लोग अपना लक्ष्य जरूर निर्धारित करें और यह ध्यान रहे कि लक्ष्य बड़ा हो और उसके लिए जो भी इस प्रकार की तैयारी करनी है वैसी तैयारी में जी जान से लग जाए तभी सफलता मिलेगी. बिना तैयारी के कठिन साधना के लक्ष्य मिलेगा नहीं.
Tag: उप जिलाधिकारी
पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा चलाए जा रहे माल निस्तारण अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी बांसडीह के निर्देशन में विगत सोमवार को थाना मनियर के माल मुकदमाती कुल 197 शराब उप जिलाधिकारी बांसडीह दीपशिखा सिंह ,क्षेत्राधिकारी बांसडीह राजेश कुमार तिवारी एवं प्रभारी निरीक्षक मनियर कमलेश कुमार के उपस्थिति में नष्ट किया गया. पूर्व में न्यायालय जेएम द्वितीय बलिया के आदेश द्वारा भी शराब नष्ट करने हेतु आदेशित किया गया था.
उप जिलाधिकारी बैरिया अभय सिंह ने बताया कि सेवाश्रम इंटर कॉलेज जयप्रकाश नगर में सुबह की पाली में हो रही परीक्षा में दो छात्र दूसरे के नाम पर परीक्षा दे रहे थे. मेरे द्वारा जांचोपरांत दोनों परीक्षार्थी गलत पाये गये. पकड़े गये छात्र शोभा छपरा निवासी सुमित पासवान सनोज यादव के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे वही नितेश कुमार राम निवासी मठ धज्जु गिरी थाना बैरिया राधेश्याम राम के नाम पर परीक्षा दे रहे थे. दोनों युवकों को वहां मौजूद पुलिस के माध्यम से बैरिया थाना भेजा गया. दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया.
इस मौके पर ग्राम बराईच में पोखरी में अवैध कब्जा कर उसके अस्तित्व समाप्त किये जाने की शिकायत मालती देवी पत्नी फेकू यादव की ओर से लिखित रूप से किया गया. ग्राम लोहटा में सुनील सिंह ने रास्ता अवरूद्ध किये जाने, ग्राम सिकंदरा पुर में भी रास्ता में नीव खोद कर अवरुद्ध किये जाने की शिकायत राजेश यादव पुत्र सीरी यादव ने किया.