
Tag: उत्सर्ग एक्सप्रेस


पूर्व जिला पंचायत सदस्य राधेश्याम यादव ने मंगलवार को मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी को जरिये सुरेमनपुर स्टेशन अधीक्षक को पत्रक सौप कर उक्त ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की मांग की है. राधेश्याम ने अपने दिये गये पत्र में रेल विभाग को अल्टीमेटम दिया है कि यदि 15 फरवरी तक उक्त ट्रेनों का परिचालन शुरू नही किया जाता तो 16 फरवरी से सुरेमनपुर स्टेशन परिसर में आमरण अनशन पर बैठूंगा.











पंचायती राज मंत्री रामगोविन्द चौधरी का आगमन जनपद में 18 अक्टूबर को हो रहा है. जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि श्री चौधरी 17 अक्टूबर को उत्सर्ग एक्सप्रेस द्वारा लखनऊ से प्रस्थान कर 18 अक्टूबर को सुबह लोनिवि निरीक्षण भवन पहुचेंगे और 11 बजे टाउन हाल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की स्मृति में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में भाग लेंगे.