live blog news update breaking

सिंहासन खाली है नाटक का मंचन

3 हास्य व्यंग से भरपूर इस नाटक ने लोगों का मनोरंजन तो किया है उसमें बहुत सारे संदेश भी दिए. सिंहासन खाली है नाटक की कहानियां एक त्रिकोण के दो पक्षों नेता राजनेता और आम आदमी के इर्द-गिर्द घूमती है नाटक की शुरुआत सूत्रधार से होती है जो खाली सिंहासन के लिए सुपात्र की तलाश कर रहा है .

बहुउद्देशीय सभागार में हुआ दरोगा जी नाटक का मंचन

बलिया. उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ एवं जिला प्रशासन बलिया द्वारा 25 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक गंगा बहुउद्देशीय सभागार में नाटक का मंचन चलेगा. जिला भाजपा अध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.