
Tag: ईवीएम


25 जनवरी को पूर्वाह्न 10 बजे से जिला निर्वाचन कार्यालय मॉडल तहसील में ईवीएम/वीवीपैट भंडार गृह जनपद में ईवीएम मशीनों को वेयरहाउस/स्ट्रांगरूम से निकालकर अलग-अलग विधान सभावार वेयरहाउस/स्ट्रांगरूम में ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनों को समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/ मंत्री की उपस्थिति में रखा जाएगा. यह जानकारी अपर जिलाधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी है.






जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने मतदान के पश्चात 357 बेल्थरारोड (अजा), 358 रसड़ा, 359 सिकन्दरपुर, 360 फेफना, 361 बलिया नगर, 362 बांसडीह तथा 363 बैरिया की सील्ड ईवीएम तथा गोपनीय अभिलेख जो कृषि उत्पादन मण्डी समिति तिखमपुर में सील्ड स्ट्रांग रूम में रखी गयी है, के लिए अधिकारियों की ड्यूटी आठ-आठ घण्टे की लगा दी है.


जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने मान्यता प्राप्त समस्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/मंत्री को बताया है कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2017 में प्रयोग होने वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीनों का प्रथम रैण्डमाइजेशन 21 जनवरी, 2017 को प्रातः 11 बजे से विकास भवन में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी/नोडल अधिकारी की देखरेख में कराया जायेगा.