Tag: ईद
पाक माह रमजान की समाप्ति पर गुरुवार को जिले भर में ईद का त्योहार अकीदत के साथ मनाया गया. सुबह से ही मुस्लिम बंधुओं में ईद को लेकर उत्साह देखा गया. नियत समय पर मस्जिदों में नमाज अदा की गई. नमाज के वक्त नमाजियों के अलावा समाज के सभी वर्गों का जमावड़ा लगा रहा. नमाज खत्म होते ही लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी. ईद के मद्देनजर प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा. उधर, सिकन्दरपुर में मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद नगर पंचायत सहित पूरे क्षेत्र में ईद के मौके पर नहीं रही बिजली. लोगों ने अंधेरे में मनाया ईद.
रसड़ा नगर सहित ग्रामीण अंचलों के विभिन्न मस्जिदों में पाक माह रमजान के ईदुल फ़ितर की नमाज सात जुलाई को अदा की जाएगी. नगर के पुरानी मस्जिद में हाफिज अमान अली सात बज कर तीस मिनट पर, हज्जिन मस्जिद में मौलाना अख्तर कराहनी एवम मदधु मुहल्ला मस्जिद की नामज सात बजकर पैतालिस मिनट पर, ईदगाह पर आठ बजे मौलाना सरवर, मुन्सफी मस्जिद में एनामुल हक़ आठ बजकर पन्द्रह मिनट पर नमाज अदा कराएंगे. कोटवारी सरायभारती कोप कुरेम सरदास पुर, नगहर, नवपुरा, कंसो, पटना, अठीलापुर, सिसवार जाम आदि गांवों के मस्जिदों में ईदुल फितर की भी नमाज पढ़ाई जाएगी.
मनियर थाना क्षेत्र के अंसना गांव निवासी महिला अधिवक्ता अफरोज परवीन ने उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर को अपने संगठन के माध्यम से तहसील दिवस पर मंगलवार को एक पत्र देकर अवगत कराया कि ईद के त्योहार पर लोग अपने घर के अगल-बगल साफ सफाई करते हैं, जिसमे ग्रामीणों का सहयोग भी रहता है. लेकिन कुछ मनबढ़ लोगों द्वारा त्योहार का ख्याल न करते हुए उनके दरवाजे के सामने कूड़ा का ढेर रख दिया गया है.