मंत्री के जन्मदिन पर आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर के चेयरमैन ने स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को बांटे फल

नगर विकास व ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के जन्मदिवस के अवसर पर आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर के नगर चेयरमैन डॉक्टर रविन्द्र वर्मा द्वारा सोमवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर में मरीजों के बीच मंत्री के जन्मदिन पर आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर के चेयरमैन ने स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को बांटे फल बड़े पैमाने पर फल का वितरण कर नगर विकास व ऊर्जा मंत्री राकेश शर्मा के दीर्घायु होने की कामना की गई.

आदर्श नगर पंचायत की तरफ से लगाए सभी आरओ प्लांट हुए खराब, लोगों को नहीं मिल रहा शुद्ध पीने का पानी

बेल्थरारोड, बलिया. स्थानीय आदर्श नगर पंचायत में नगर पंचायत की तरफ से लगाए गए सभी आर ओ प्लांट खराब हो चुके हैं जिससे नगर में दूरदराज से आने वाले लोगों को शुद्ध जल पीने …

मनियर चेयरमैन ने दायित्व ग्रहण कर बिना भेदभाव विकास कार्य करने का दिया भरोसा

कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व चेयरमैन अपने समर्थकों के साथ नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे जिनका स्वागत नगर पंचायत कर्मियों ने माला पहनाकर किया. उनके साथ पूर्व विधायक भगवान पाठक भी मौजूद रहे. इस मौके पर चेयरमैन भीम गुप्ता ने कहा कि हमारे आदर्श भगवान पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र को राजगद्दी से भी अधिक खुशी बन जाने में हुई थी. मैं उनके आदर्शों पर चलने वाला व्यक्ति हूं. मैं बिना भेदभाव किए जनता की सेवा करथा रहूंगा.