उच्च शिक्षा मंत्री ने निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, काम में तेजी लाने का दिया निर्देश

मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने जिला महिला व पुरुष चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया. महिला चिकित्सालय की व्यवस्था पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया, लेकिन पुरुष चिकित्सालय में और सुधार की संभावना जाहिर की. उन्होंने कहा कि अस्पताल में सफाई और मरीजों को मिलने वाली अन्य सुविधाओं पर सरकार का पूरा फोकस है. स्वास्थ्य महकमे से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी उसका अनुपालन सुनिश्चित कराएं.