
Tag: आईआईटी








पिछले कुछ महीने से बिना निदेशक के चल रहे आईआईटी रुड़की को नया निदेशक मिल गया है. आईआईटी कानपुर से बीटेक (1986), एमटेक (1988), पीएचडी (1995) की पढ़ाई पूरी करने वाले प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी आईआईटी रुड़की के निदेशक नियुक्त किए गए हैं. उनकी नियुक्ति पांच साल के लिए की गई है. यह जानकारी आईआईटी रुड़की के कार्यकारी निदेशक पीके घोष ने दी.

गाजीपुर के एक छोटे से गांव के लाल ने अपनी मेहनत के दम पर सफलता की नई परिभाषा लिखी है. बरेसर थानान्तर्गत हाजीपुर गांव के निवासी डॉ. सुरेश कुमार दूबे को भारत सरकार की सर्वाधिक प्रतिष्ठित विज्ञान अकादमी भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान परिषद (इनसा), नई दिल्ली ने स्कॉटलैंड (यूके) की प्रतिष्ठित संस्था ‘यूनिवर्सिटी आफ ग्लासकोब’ में वर्ष 2017 का विजिटिंग प्रोफेसर चयनित किया है.