Tag: अमृत महोत्सव
मरीजों का पंजीकरण कर स्वास्थ्य मेला का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंच सके इसके लिए सांसद जी ने सरकार के महत्वपूर्ण आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड को हर गरीब के पहुंच तक ले जाने की बात कही. उन्होंने अधीक्षक डा०राकिफ अख्तर से कहा कि इस सीएचसी का क्षेत्रफल बड़ा है अतः यहां पर स्वास्थ्य की सुविधाएं जनता को पूरी तरह से मिलनी चाहिए.
स्वास्थ्य मेला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि तथा भाजपा जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करने के पश्चात फीता काटकर किया. मुख्य अतिथि श्री साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहते हैं कि हमारा देश स्वस्थ, संपन्न व विकसित बने, किंतु यह तभी संभव है, जब जनता जनार्दन का सकारात्मक सहयोग मिले.
आजादी के अमृत महोत्सव के नाम से आयोजित इस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विद्यालय परिवार की तरफ से भारत के महान स्वर कोकिला लता मंगेशकर , भारत सरकार के सीडीएस जनरल बिपिन रावत तथा संस्कार भारती के अमीरचंद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर संपूर्ण विद्यालय परिवार की तरफ से उनको नमन किया गया.