बलिया सीएमओ के खाते में बिना जानकारी भेजे दस हजार रुपए! शिकायत पर सीएचसी में अमृत फार्मेसी संचालक पर केस

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ)बलिया डॉ. संजीव वर्मन के बैंक खाते में उनकी जानकारी के बिना पैसे भेजे जाने के मामले में, फार्मेसी के संचालक पर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।