
Tag: अमर शहीद मंगल पाण्डेय




अमृत महोत्सव रानी लक्ष्मी बाई की जयन्ती 19 नवम्बर से लेकर 19 दिसम्बर तक चलेगा जिसके तहत संघ की दृष्टि से बलिया जिले के 10 खण्डों में 80 न्याय पंचायतों के 417 गावं में भारत माता व स्थानीय स्तर पर स्वाधीनता संग्राम में शहीद हुए नाम गुमनाम राष्ट्रनायक शहीदों के चित्रों से सुसज्जित रथयात्रा जाएगी तथा उस गांव के शहीद हुए नायकों को श्रधांजलि देते हुए उनके परिवार के लोगों को सम्मानित किया जायेगा.


