
Tag: अधिकारियों



एसडीएम बांसडीह दीपशिखा सिंह व सीओ प्रीति त्रिपाठी ने बांसडीह व केवरा चटटी पर स्थित शराब की दुकानों व पेट्रोल पम्प की चेकिं ग किया। केवरा चट्टी की बियर व शराब की दुकान में स्टाक में गड़बड़ी पायी गयी हैं. अधिकारियों ने आबकारी निरीक्षक को तत्काल दुकानों की अनियमितता की जांच रिर्पोट देने का निर्देश दिया हैं.
